मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सूतापट्टी की है। मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित सूतापट्टी में शिवजी गुप्ता के मोबाइल पर फोन कर अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी। उनका कामधेनु टेक्सटाइल है नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी।