बड़ी खबरः कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच राहुल गांधी ने दिल्ली में बुलाई बिहार के 36 नेताओं की मीटिंग

बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर यह है कि बिहार में सियासी हलचल मची हुई है और इसी सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी ने 7 जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है।

इस दौरान राहुल गांधी बिहार के आला नेताओं के साथ सभी विधायकों और विधान पार्षदों से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राहुल गांधी की इस मीटिंग में बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव को लेकर भी बातचीत होगी।

हालांकि फिलहाल बैठक को लेकर कोई एजेंडा स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है। इसे कांग्रेस की संभावित टूट को लेकर पार्टी की अपनी किला सुरक्षित रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। जिस तरीके से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उसकी उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिला था। अब कांग्रेस पार्टी कुछ नई प्लानिंग सेट करने की कोशिश कर रही है।

यही वजह है कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में 7 जुलाई को कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद बिहार में कांग्रेस की रूपरेखा भी बदल सकती है। जिस तरीके से कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस के अंदर विरोध के स्वर उठ रहे थे, ऐसे में यह बैठक कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।