अबुआ आवास योजना के लाभुकों से हो रही वसूली, ऑडियो वायरल

झारखंड
Spread the love

गुमला। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना में लाभुकों से वसूली की जा रही है। मुखिया के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। जो लाभुक पैसा नहीं दे रहे हैं, उनका नाम सूची से कटवाने की बात कही जा रही है। ताजा मामला गुमला जिले की नवाडीह पंचायत के बेर्री गांव का है। पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है।

गांव की महिला लाभुक ज्योति किंडो का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है। लाभुक को पहली किस्त के तौर पर 20 हजार रुपये मिले। पैसा आने की जानकारी होने के बाद खुद को नवाडीह मुखिया चेतनलाल मिंज का आदमी होने का बात कहते हुए रंजन नामक व्यक्ति 5 हजार और 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है।

महिला लाभुक के घर पहुंचकर जबरदस्‍ती बैंक से 5 हजार रुपये निकालकर ले लिया। इससे लाभुकों में आक्रोश देखा जा रहा है। उन्‍होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में डुमरी बीडीओ को कॉल किया गया, लेकिन उन्‍होंने फोन नहीं उठाया गया। पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8