पूर्व उप प्रमुख सज्जाद ने समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ली

Uncategorized
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची जिल के कांके प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सह जेवीएम नेता सज्जाद अंसारी ने दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने पतराटोली स्थित अपने आवास में भाजपा, जेवीएम, आजसू  पार्टी को छोड़कर आए दर्जनों सदस्यों सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को झामुमो की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर सज्जाद अंसारी ने कहा कि झामुमो ही माटी की पार्टी है। यहां के आदिवासी मूलवासियों के हित का काम कर रही है। राज्य में गठबंधन सरकार स्थानीय, विस्थापित सहित आदिवासी मूल निवासियों के लिए बेहतर कार्य कर रही है। मुस्ताक आलम ने कहा कि पार्टी संविधान ही हम कार्यकर्ताओं के लिए सर्वोपरि है। उन्‍होंने सदस्यता ग्रहण करने वालों को पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में सज्जाद अंसारी, जगत मुण्डा, आनन्द महतो, महीउदीन अंसारी, इमरान, जुलकान अंसारी, अशोक कुमार साहु, दीपक कुमार साहु, धनेश्वर उरांव, रवि मुण्डा, नेसार अंसारी, अमर गाड़ी, सरजु उरांव, तारसींग लिंडवार, दिनेश उरांव, सोमरा मुण्डा, रवि मुण्डा, शीतल मिर्धा, समीम खान, मो बाबर अंसारी, सलीम अंसारी, सागर कुमार, राज मुण्डा, शंकर उरांव, करण गाड़ी, संतु मुण्डा, प्रमोद कुमार, कुंवर लोहरा, आतामा राम साहु, अजहर, खुर्शीद अंसारी, रफीक अंसारी, अरविंद टोप्पो, फुलचन्द टोप्पो, साजिद अंसारी, राज कुमार मुण्डा, मो नौशाद आलम, आफताब आलम, मो इम्तियाज खान, नन्था उरांव, प्रदीप महतो शामिल हैं।

मौके पर झामुमो के केन्द्रीय सदस्य समनुर मंसुरी, वरिष्ठ नेता जावेद अख्तर अंसारी, हनीफ अंसारी, चिन्तामनी सांगा, जिला सचिव हेमलाल कुमार मेहता, रोशन ईमानुवेल तिग्गा,  समीम बड़ेहार, जुलफीकार खान आदि मौजूद थे।