रामगढ़। झारखंड में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। पुलिस भी लगातार इनपर शिकंजा कस रही है। ताजा मामला रामगढ़ जिले के कुजू का है। यहां कोयला व्यवसायी शिवा प्रसाद के घर शुक्रवार की देर रात डकैतों ने 15 लाख के आभूषण और 3 लाख रुपये नकदी की डकैती की।
इस मामले में कुजू पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को अहम जानकारी मिली है और इस जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले घर की रेकी की गई थी, फिर घटना को अंजाम दिया गया। हथियार से लैस डकैतों की संख्या एक दर्जन के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने दावा किया है सभी अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।