जन जागरण अभियान को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाये प्रभारी और सह प्रभारी

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महंगाई, बढ़ती कीमत, खत्म होते रोजगार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड में 14 नवंबर से जनजागरण अभियान शुरू होगा। यह 29 नवंबर तक चलेगा। इसकी सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिलावार प्रभारी/सह प्रभारी के मनोनयन की सहमति दी है। इस आशय का पत्र आज जारी कर दिया गया है।

यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी। उन्‍होंने बताया कि सभी प्रभारी और सह प्रभरियों को सम्बद्ध जिलों में प्रवास कर जिला अध्यक्ष के साथ समन्वय बिठाकर जन जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करना है।

जिलावार प्रभारी व सहप्रभारी की सूची

रांची जिला – कालीचरण मुंडा, प्रभारी

खगेन चंद्र महतो, सह प्रभारी

रांची महानगर – गोपाल प्रसाद, प्रभारी

दीनानाथ पांडेय, सह प्रभारी

लोहरदग्गा – शशिभूषण राय, प्रभारी

रमेश प्रसाद चीनी, सह प्रभारी

गुमला – पप्पू अजहर, प्रभारी

बेलस तिर्की, सह प्रभारी

सिमडेगा – शिव कुमार भगत, प्रभारी

वारिश कुरैशी, सह प्रभारी

खूंटी – सलीम खान, प्रभारी 

सामंतो कुमार, सह प्रभारी

हजारीबाग – रामलखन सिंह, प्रभारी

सैयद नसीम, सह प्रभारी

गिरिडीह – ओमप्रकाश सिंह, प्रभारी

बीके सिंह, सह प्रभारी

चतरा – कुमार राजा, प्रभारी

धर्मराज राम, सह प्रभारी

रामगढ़ – सुरेंद्र सिंह, प्रभारी

निजाम अंसारी, सह प्रभारी

धनबाद – शमशेर आलम, प्रभारी

सतीश केडिया, सह प्रभारी

बोकारो – जवाहरलाल सिन्हा, प्रभारी

राकेश कुमार तिवारी, सह प्रभारी

कोडरमा – वासुदेव वर्मा, प्रभारी

राजीव कुमार महतो, सह प्रभारी

पलामू – लाल मनोजनाथ शाहदेव, प्रभारी

श्रीकांत तिवारी, सह प्रभारी

गढ़वा – सत्यनारायण सिंह, प्रभारी

कैसर जावेद, सह प्रभारी

लातेहार – विजय चौबे, प्रभारी

अरविंद पासवान, सह प्रभारी

पूर्वी सिंहभूम – ज्योति सिंह मथारू, प्रभारी

सुनीत शर्मा, सह प्रभारी

पश्चिम सिंहभूम – देबू चटर्जी, प्रभारी

मनोज कुमार, सह प्रभारी

सरायकेला खरसावां – रियाजुद्दीन खान, प्रभारी

विजय यादव, सह प्रभारी

दुमका – अशोक वर्मा, प्रभारी

अवधेश प्रजापति, सह प्रभारी

साहेबगंज – जगधात्री झा, प्रभारी

महेशराम चंद्रवंशी, सह प्रभारी

गोड्डा – फैयाज कैसर, प्रभारी

अनिल ओझा, सह प्रभारी

देवघर – उपेंद्र सिंह, प्रभारी

पप्पू पासवान, सह प्रभारी

पाकुड़ – बासुकीनाथ यादव, प्रभारी

अशोक पासवान, सह प्रभारी

जामताड़ा – मनोज कुमार, प्रभारी

लक्ष्मण तिवारी, सह प्रभारी