अब इस तारीख को ऑफलाइन होगी यूजीसी नेट परीक्षा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लीजिए आ गई नई तारीख। यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को अनिवार्य राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अब 18 जून को होगी।  पहले यह परीक्षा 16 जून को होनी थी, लेकिन इस दिन यूपीएसई-सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा होने से तिथि बदली गई।

नेट में इस साल पहली बार जेआरएफ, नेट के साथ पीएचडी के लिए भी स्कोर जारी किया जाएगा। देशभर के विवि इसी स्कोर से पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। उन्हें अब अलग से पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने की जरुरत नहीं होगी। प्रस्तावित एनटीए-यूजीसी नेट में इस बार रिकॉर्ड विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

करीब छह साल से ऑनलाइन मोड में जारी यूजीसी नेट जून 2024 में ऑफलाइन मोड में होगी। अभी तक छात्र ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा दे रहे थे। पहले यह पेपर ऑफलाइन ही होता था, लेकिन इसे ऑनलाइन मोड में कर दिया गया।

अब छह साल बाद इसे ऑनलाइन से फिर ऑफलाइन किया जा रहा है। यूजीसी के अनुसार जून 2024 में टेस्ट ओएमआर पर होगा। यह परीक्षा 83 विषयों में हेागी। सीटीईटी और नीट भी ऑफलाइन मोड में हो रही हैं।