सीएमपीडीआई में मनाई गई पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती

झारखंड
Spread the love

रांची। बीएचयू पूर्व छात्र समागम के रांची चैप्टर के तत्वावधान में सीएमपीडीआई के ‘स्वर्णरेखा हॉल’ में समाज सुधारक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 62वीं जन्म जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार थे। वे बीएचयू के माइनिंग के 1986 बैच के छात्र हैं।

मनोज कुमार ने पंडित मदन मोहन मालवीय की तसवीर पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीएमपीडीआई के पूर्व निदेशक (तकनीकी) एवं वरीय सलाहकार (पूर्व छात्र 1985 बैच, माइनिंग) एके राणा उपस्थित थे। मौके पर पूर्व छात्रों ने महामना को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके द्वारा कुलगीत का गायन भी किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय महान शिक्षाविद्, बेहतरीन वक्ता, कर्मयोगी एवं कानुनविद् थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के उन्मूलन और जाति भेदभाव को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभायी। सामाजिक समरता के पैरोकार थे।

विशिष्ट अतिथि राणा ने कार्यक्रम की निरंतरता बनाये रखने की अपील की। उपस्थित जनों से मालवीय के बीएचयू के स्थापना के दौरान किए गए संघर्ष को साझा किया।

इस अवसर पर ऋषभ प्रभात, अनुभव सिन्हा, प्रियांकर उपाध्याय, हरीश बाबू, राकेश मोहन रॉय, आफताब आलम आदि पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित थे। मंच का संचालन पूर्व छात्र विवेकानंद गुप्ता एवं धन्यवाद पूर्व छात्र विवेक त्रिपाठी ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।