राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनि‍यन की प्रबंधन से वार्ता, इन मांगों पर बनी सहमति

झारखंड
Spread the love

नार्थ कर्णपुरा (चतरा)। सीसीएल की नार्थ कर्णपुरा स्थित कालोनियों में जलापूर्ति की व्‍यवस्‍था में सुधार की जाएगी। इसपर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनि‍यन और प्रबंधन के बीच 29 जून को हुई वार्ता में सहमति बनी।

क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार की अध्यक्षता में वार्ता हुई। इसमें की 11 सूत्री मांग पर चर्चा हुई। मोहननगर, धमधमिया, सुभाष नगर कोलोनी में पानी आपूर्ति बेहतर करने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने पर सहमति बनी।

कालोनियों में नाली की सफाई, आवास मरम्मत कराने, स्कूल बस की व्‍यवस्था में सुधार, सीएमपीएफ को अपडेट करने, कामगारों की प्रोन्‍नति, एसएलपी सहित अन्य कार्य को तय समय के अंदर करने पर सहमति बनी।

बैठक में यूनियन की ओर से ललन प्रसाद सिंह, फुलेश्‍वर यादव, सुनील कुमार सिंह, जेडएच खान, प्रदीप कुमार, धीरज कुमार, हलीम खान, जगन्नाथ महतो, देवपाल मुंडा, सुरेंद्र चौहान, प्रमिला देवी, धनंजय चौहान, चन्द्रदीप पासवान, तिला महतो, दीप नारायण महतो, मीना देवी, चंदा महतो, वीर बहादुर, इंदल कुमार, अभिमन्यु, विदेशी गंझू, संतोष उरांव, महेन्द्र यादव, राघव चौबे मौजूद थे।

प्रबंधन की ओर से ज्‍योति कुमार, नवनीत शेखर, नरेश सिंह, जेके सिंह, अनि‍ल कुमार सिंह, राहुल कुमार, सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।