दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिश्नोई गैंग आ गया आमने-सामने, एनकाउंटर में दोनों तरफ से चलीं गोलियां, फिर…

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 36 इलाके में शनिवार को पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं।

घटना में एक पुलिस कर्मी को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है। मौके से तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी।

पुलिस की ये मुठभेड़ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 इलाके में हुई। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिश्नोई गैंग आमने-सामने आ गया। एनकाउंटर में दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

ये तीनों बदमाश लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ की जाएगी और गिरोह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जाएगी।