राज्यसभा में 72 सांसदों का कार्यकाल हो रहा समाप्त, जानें कौन-कौन से दिग्गज नेताओं की होगी विदाई

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। राज्यसभा से कुल 72 सदस्य जाने वाले है। इस वजह से गुरुवार को राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं रखा गया ताकि रिटायर हो रहे सदस्यों को बोलने का मौका मिल सके। इन सांसदों के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायूड ने रात्रि भोज का प्रबंध किया है।

उनके सरकारी आवास पर भोज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राज्यसभा के सांसद अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस मौके पर गिटार बजाया जाएगा और देशभक्ति गीत भी गाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी इस मौके पर भाषण देंगे। जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, एके एंटनी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, स्वप्नदास गुप्ता और एमसी मैरिकॉम भी शामिल हैं। इन 72 सदस्यों में से कुछ लोग मार्च में रिटायर हो रहे हैं तो कई लोग जुलाई और अगस्त में भी रिटायर होंगे।

हालांकि संसद का बजट सत्र खत्म हो रहा है इसलिए हो सकता है वे सदस्य दोबारा सदन में दिखायी न दें। जो सांसद अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं। उसमें कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, एके एंटनी, सुब्रमण्यम स्वामी, एमसी मैरिकॉम और स्वपन दास गुप्ता शामिल हैं।

वहीं निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, एमजे अकबर, जयराम रमेश, विवेक तन्खा, वी विजयसाई रेड्डा का कार्यकाल जून में समाप्त होगा। रिटायर होने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संयज राउत, प्रफुल्ल पेटल और केजे अल्फोंस भी शामिल हैं। हालांकि इनमें से जो केंद्रीय मंत्री हैं उन्हें फिर से नामित कर दिया जाएगा।