रेलवे भर्ती परीक्षा में ‘अनियमितता’ पर यूपी-बिहार में प्रदर्शन, पुलिस की लाठीचार्ज में कई जख्मी

देश बिहार
Spread the love

पटना /उत्तरप्रदेश। बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज रेलवे भर्ती परीक्षा में हुई कथित अनियमितता के खिलाफ छात्र सड़कों पर उतरे। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की सूचना है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायल होने वालों में पुलिसकर्मी भी हैं।

कहा जा रहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते कुछ दिनों से रेलवे परीक्षा में शामिल हुए लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जो आज तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा को दो स्तरीय करने का ‘मनमाना निर्णय’ लिया है।

उनका ये भी आरोप है कि परीक्षा के नतीजों में भारी गड़बड़ी की गई है। उधर, रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है कि जो अभ्यार्थी हिंसा में शामिल पाएंगे, उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी।