बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद मधेपुरा पुलिस एक्शन में, दो दर्जन कारोबारी गिरफ्तार

देश बिहार
Spread the love

मधेपुरा। बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से मौत के बाद मधेपुरा पुलिस फुल एक्शन में है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौकीदार की सूचना पर तकरीबन 24 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल जिले के एसपी योगेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि शराबियों और शराब कारोबारियों के खिलाफ किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें। जिले के आलमनगर थाना, श्रीनगर थाना, परमानंदपुर ओपी, घैलाढ़ थाना, गम्हरिया थाना, बिहारीगंज थाना, अरार ओपी, श्रीनगर ओपी, कुमारखंड थाना, सिंघेश्वर थाना और पुरैनी थाना क्षेत्र से चौकीदार की सूचना पर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार शराब कारोबारियों के पास से 52 लीटर देसी और दो बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों को जेल भेजा गया।