नई दिल्ली। दुखद खबर यह है कि कांग्रेस नेता आस्कर फर्नांडिस का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक माह पहले घर में योग करते समय गिर पड़े थे। उनकी कुछ दिन पहले अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। कुछ समय से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से बाहर लाया गया था और विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की कड़ी निगरानी में उनकी देखभाल की जा रही थी।
इनके निधन पर कांग्रेसियों समेत कई राजनेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।