हरियाणा। हरियाणा से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने जूते और सिले हुए कपड़े नहीं पहनने का प्रण लिया है। उन्होंने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में एक कसम खाकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक भ्रष्टाचार के आरोपी फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।
उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के लिए अपने जूते उतार दिए, कपड़े बदलने के लिए सदन के बाहर गए और धोती और अंगवस्त्र पहनकर वापस सदन में आ गए। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा, ‘कृपया मुझे एक समय सीमा दें कि इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कब कार्रवाई की जाएगी।’ बकौल शर्मा, यह मेरी ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ है कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाती, मैं जूते और सिले हुए कपड़े नहीं पहनूंगा।