- सीसीएल में ’साइबर अपराध जागरुकता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची मुख्यालय के कन्वेशन सेंटर में ’साइबर क्राइम जागरुकता’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी एसके सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रणाली) विनय शंकर महाराज सहित एसपी (आईटीएस), रांची एस कार्तिक और भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक पुरुषोत्तम झा ने किया।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हम सब को साइबर अपराध के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है। प्रसाद ने अपना व्यक्तिगत अनुभवों को भी लोगों के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि सीसीएल के उच्च प्रबंधन का गलत तरीके से उपयोग कर साइबर अपराध करने का भी प्रयास किया गया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अत्याधुनिक तकनीकों का सही तरीका से उपयोग करें। कोई घटना होने पर संबंधित विभाग या संस्था को सूचित करें।
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें इस कार्यशाला में उपस्थित साइबर विशेषज्ञों की बातों एवं जरूरी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि झारखंड के आईपीएस एस कार्तिक ने उपरोक्त कार्यशाला में उपस्थित लोगों के बीच अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा किया। साइबर अपराध के प्रति जागरूक और सतर्क रहने के कई तरीके को विस्तार से बताया।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक पुरुषोत्तम झा ने ऑनलाइन बैंकिंग एप, यूपीआई एवं अन्य ट्रांजेक्शन से संबंधित कई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि आपके मोबाईल में अनजाने मैसेज, ईमेल या लिंक आते हैं, तो उसे बहुत सावधानीपूर्वक उसकी प्रमाणिकता के बारे में जानकर ही आगे बढ़ें। अपने विवेक का भलीभांति प्रयोग करें।
कार्यशाला में लोगों को अपने मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया एकाउंट, बैंक एकाडंट आदि को विशेष रूप से सुरक्षित रखने का सुझाव दिये गए। यह भी बताया गया कि यदि आप किसी साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत इसकी शिकायत 1930 में कॉल करके या cybercrime.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं।
कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी एसके सिन्हा ने कहा कि हमें ‘क्या करना चाहिए’ एवं ‘क्या नहीं करना चाहिए’ इसके बारे में जरूर जानकारी रखनी चाहिए।
महाप्रबंधक (प्रणाली) विनय शंकर महाराज ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर सीसीएल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रबंधक (प्रणाली) सुन्दर मोहन हांसदा एवं गौरव सिंह ने एक पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। धन्यवाद महाप्रबंधक (प्रणाली) विनय शंकर महाराज ने किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में प्रणाली विभाग एवं दूरसंचार विभाग की टीम की मुख्य भूमिका रही।