रांची। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (RKMU) का प्रतिनिधिमंडल 7 सितंबर को सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र से मिला। इसका नेतृत्व जेबीसीसीआई सदस्य सह यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने किया।
प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान कामगारों की समस्या सहित कई विषयों पर चर्चा की। मौके पर यूनियन के सभी एरिया के सचिव और अध्यक्ष मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में ललन सिंह, सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, गजेंद्र सिंह, एमडी जहूर, कामाख्या पांडेय, भीम महेता, देवेंद्र सिंह, जमजय सिंह, विनोद सिंह, राजेश कुमार, मनिंदर सिंह, रमेश विश्वकर्मा भी मौजूद थे।