नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सलमान खान, अनंत अंबानी और राधिका अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें साथ में चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये तीनों महाकुंभ पहुंचे हैं और वीडियो वहीं का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं, बल्कि जामनगर का है, जब अंबानी परिवार ने सलमान खान के जन्मदिन का जश्न वहां मनाया था।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘baba_jay_yogi3490_hindu’ ने 30 जनवरी 2025 को शेयर किया था। वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है, “अनंत अंबानी और सलमान खान महाकुंभ में।”

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें कहीं भी सलमान खान और अनंत अंबानी के महाकुंभ में जाने की कोई खबर नहीं मिली।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दिसंबर 2024 में अपलोड मिला। akramvarkati_srk__1763 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को 30 दिसंबर 2024 को पोस्ट करते हुए लिखा था “Salman Khan in Reliance Greens in Jamnagar.”

यहां से हिंट लेते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया। खबरों के अनुसार, जामनगर में अंबानी परिवार ने 27 दिसंबर को सुपरस्टार सलमान खान के 59वें जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था।
हमने इस विषय में मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से भी बात की। उन्होंने बताया, “यह वीडियो दिसंबर 2024 का है, जब अंबानी परिवार ने जामनगर में सलमान खान के जन्मदिन के उपलक्ष में एक पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान सलमान खान, अनंत अंबानी और राधिका अंबानी मॉल भी गए थे, जहाँ सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र भी रिलीज़ किया गया था।”
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर baba_jay_yogi3490_hindu के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के लगभग 300 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सलमान खान, अनंत अंबानी और राधिका अंबानी को एक साथ देखा गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महाकुंभ का है। विश्वास न्यूज की जांच में पाया गया कि इसका महाकुंभ से कुछ लेना-देना नहीं है। यह वीडियो जामनगर का है, जब अंबानी परिवार ने सलमान खान के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की थी।
यह कहानी मूल रूप से [विश्वास न्यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-this-video-of-salman-khan-and-anant-ambani-is-not-related-to-maha-kumbh/) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां से सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK