रांची। सेल की रांची इकाइयों में आजादी का अमृत महोत्सव के आईकोनिक सप्ताह समारोह 4 जुलाई सुबह बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ। ईडी (सीईटी) जगदीश अरोड़ा, ईडी (आरडीसीआईएस) निर्विक बनर्जी, ईडी (एचआरडी) संजीव कुमार, और ईडी (एसएसओ) आशीष चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।
सभी ने मोबाइल प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्टील के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 4 से 10 जुलाई तक विभिन्न गांवों में जाएगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
समारोह के बाद सेल की रांची इकाई की झांकी को जगनाथपुर मेले में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया, जो हर साल ग्रामीण लोगों के आगमन के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 200 आम लोगों ने ग्रामीण परिवेश में इस्पात उत्पादों की पूरी श्रृंखला को समझा।
कल होने वाले कार्यक्रम में सेल सेटेलाइट टाउनशिप में अपशिष्ट प्रबंधन, एमटीआई में स्वच्छता अभियान और तोरपा प्रखंड के कुदरी गांव में इस्पात उपयोग को बढ़ावा देना है। आज के कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक, समूह प्रमुख, कर्मचारी, एएसई और यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।