पूर्वी सिंहभूम। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के जिला एवं प्रखंड स्तरीय संघीय पदधारी शिक्षक नेता सुनील कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे से मिले। बंचिंग से संबंधित वित्त विभाग के पत्र के आलोक में की जा रही कार्रवाई पर विरोध जताया।
संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि उक्त पत्र दिग्भ्रमित करने वाला है। पत्र में उत्क्रमित वेतनमान और बंचिंग दोनों का जिक्र है, जबकि दोनों मामलों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। वर्ष, 2014 में जिले के शिक्षकों का उत्क्रमित वेतनमान में वेतन निर्धारण होने और जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा सत्यापन के बावजूद आज तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। हाल ही में सरकार द्वारा उत्क्रमित वेतनमान के आदेश को निरस्त कर दिया गया।
इसके साथ ही छठे पुनरीक्षित वेतनमान के संकल्प 660 के आलोक में 1 जनवरी, 2006 के पूर्व नियुक्त जिले के शिक्षकों सहित पूरे राज्य कर्मियों, जिनका वेतन निर्धारण के दौरान छठे वेतनमान के प्रारंभिक वेतन से कम मूल वेतन होने की स्थिति में उन्हें बंचिंग का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण किया गया था। उक्त वेतन निर्धारण को वित्त विभाग के पत्र द्वारा अमान्य करार देने संबंधी आदेश से शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है।
संघ ने डीएसई को बताया कि वित्त विभाग का उक्त पत्र स्पष्ट नहीं होने के साथ ही दिग्भ्रमित करने वाला है। इस संबंध में वित्त विभाग से स्पष्ट मार्गदर्शन मांगने और तब तक लंबित वेतन का भुगतान नियमित रूप से करने की मांग की।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने भी शीघ्र ही वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगने और लंबित वेतन के भुगतान पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया। इसके साथ ही संघ ने नई पेंशन स्कीम के तहत सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन भुगतान करने के लिए जिला स्थापना से उनका अनुमोदन कर राज्य को भेजने, ग्रेड 4 में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच के बाद वेतन निर्धारण करने, 12 साल पूरा कर चुके शिक्षकों को ग्रेड 1 से ग्रेड 2 का लाभ देने आदि मांगों को भी डीएसई के समक्ष रखा। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी मांगों पर अगले 15 दिनों के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
वार्ता में सुनील कुमार के अलावे सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार केसरी, माधिया सोरेन, अनिल राय, आशुतोष कुमार मिश्रा, राजकुमार रोशन, बासेत मार्डी, अरुण कुमार झा, मनोज कुमार, श्रीमती बूटा अर्चना, श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती स्टेला कुमारी, राजेश कुमार मिश्रा, मधुसूदन, अरुण कुमार ठाकुर, सुजीत कर्ण, दिलीप प्रसाद, गोपीनाथ हंसदा, मोहम्मद परवेज अंसारी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK