- उद्घाटन की तैयारी को लेकर सिविल सर्जन, डीपीएम एवं अन्य ने किया प्लांट का दौरा
पलामू। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की जरूरत के मद्देनजर राज्य सहित पलामू प्रमंडल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमआरएमसीएच) में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले प्रेशर स्विंग एडसोर्पसन (पीएसए) प्लांट स्थापित किए गए हैं। इसका उद्घाटन 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। रांची के रिम्स ऑडिटोरियम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं अन्य की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
सिविल सर्जन ने किया प्लांट का दौरा
पीएसए प्लांट के उद्घाटन की तैयारी को लेकर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार ने जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल के सामने इंस्टॉल किए गए पीएसए प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने प्लांट इंचार्ज सुमित कुमार एवं ऑपरेटर अरविंद ठाकुर से प्लांट की तकनीकी पहलुओं को जाना। साथ ही, ऑक्सीजन के आउटलेट को देखते हुए सप्लाई व्यवस्था का जायजा लिया। ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई व्यवधान तो नहीं है, इसकी जांच की। प्लांट इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एमआरएमसीएच में ऑक्सीजन उत्पादन सयंत्र स्थापित होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। उनकी जीवन रक्षा में सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी सामने आई, उस प्रकार की आपदा आगे न आए, इसके लिए एमआरएमसीएच में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए गए हैं।
प्रति मिनट 1000 लीटर उत्पादन संभव
पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से 24 घंटे प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन संभव हो सकेगा, जिससे एक समय में 200 मरीजों को 5 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर को भी रिफिल किया जा सकता है। प्लांट में प्रेशर स्विंग एडसोर्पसन (पीएसए) मालिक्यूलर सीइव(जियोलाइट) तकनीक के प्रयोग से वायुमंडल में मौजूद हवा से ऑक्सीजन बनाई जाती है। नव स्थापित पीएसए प्लांट से तत्काल जीएनएम कॉलेज, मेडॉल एवं पीपी वार्ड में ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
पाइपलाइन से मरीजों को मिलेगा
पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के इंचार्ज सुमित कुमार एवं ऑपरेटर अरविंद ठाकुर ने बताया कि प्लांट में 2 कंप्रेसर, 1 ड्रायर एवं 4 टावर (ऑक्सीजन टैंक) लगा हुआ हुआ है। इसके अलावा अन्य उपकरण इंस्टॉल किए गए हैं। उन्होंने ऑक्सीजन उत्पादन संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीक के माध्यम से प्लांट वायुमंडल में व्याप्त हवा को ग्रहण करता है। इसके बाद एयर ड्रायर में जाता है, जहां हवा की नमी समाप्त होती है। 4 फिल्टर लगा हुआ है, जो वायुमंडल से ग्रहण किए गए हवा में मौजूद अवांछित चीजों को अवशोषित कर लेता है और आउटलेट को शुद्ध ऑक्सीजन आपूर्ति करता है। आउटलेट से पाइपलाइन के माध्यम से मरीजों को शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाता है।
हुसैनाबाद में भी 50 बेड पर आपूर्ति
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हुसैनाबाद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का एक और पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है। यहां पाइप लाइन के माध्यम से 50 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।