प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, फर्श पर बैठकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। प्रियंका गांधी से ही जुड़ी एक और बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को लखनऊ हवाईअड्डे पर रोक दिया। यह संभवत: पहला मौका है, जब किसी मुख्यमंत्री को हवाईअड्डे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया, जो उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर गये थे, उनको भी एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया गया। यहां बता दें कि भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक भी हैं। ये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के लिए सीतापुर जाने वाले थे, जो सोमवार से नजरबंद थीं और आज जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

भूपेश ने कहा कि मैं यहां अपने नेता से मिलने आया हूं, लेकिन ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दे रहे हैं। मैं यहां बैठा हूं अपने नेता से मिले बिना वापस नहीं जाऊंगा। मैं लखीमपुर नहीं, बल्कि सीतापुर जा रहा हूं।