बक्सर। दुखद खबर बिहार के बक्सर से है। यहां एक कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या कर दी गई है। गहोना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष तथा कांग्रेसी नेता के दो दिनों से लापता पुत्र का शव धर्मवती नदी के तट से मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार विवाहेत्तर संबंध का मामला सामने आ रहा है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने बताया कि मामला पुराने प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। विपिन बिहारी ओझा का अपनी चाची की भतीजी से पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था।
पिछले दिनों वह अपने मायके हीरपुर आई हुई थी। इसी बीच उसकी प्रेमिका ने फोन कर विपिन बिहारी ओझा को मिलने के लिए बुलाया लेकिन, वहां पर विपिन की हत्या की साजिश रच दी गई थी। उसके पहुंचते ही प्रेमिका के भाई और उसके पति ने उसे पकड़ लिया और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को पास में ही धर्मावती नदी के किनारे फेंक दिया।