प्रेमसंस मोटर में दो का चार ऑफर, मिल रही 57 हजार तक की छूट

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। मा‍रुति सुजुकी के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर में दो का चार ऑफर चल रहा है। यह ऑफर दो पहिया वाहन मालिकों के लिए है। उनके चार पहिया वाहन खरीदने पर 57 हजार तक की छूट दी जा रही है। यह जानकारी 16 मइ्र को मीडिया को प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, चीफ जनरल मैनेजर राजेश सिंह, राज कुमार, अमर गुप्‍ता और विवेक खत्री ने दी।

राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मारुति सुजुकी द्वारा दो का चार ऑफर चलाया जा रहा है। इसके तहत कोई भी ग्राहक अपने दो पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं इंश्योरेंस की कॉपी देते हैं तो उन्हें ₹6000 तक की अतिरिक्त छूट कई मॉडलों में दी जाएगी। इन मॉडलों में Alto 800, K10, Wagon R, S Presso और Celerio शामिल हैं।

राज कुमार ने बताया इसके अलावा कंपनी द्वारा एक्सचेंज बोनस, कंजूमर ऑफर और कॉरपोरेट ऑफर अलग से दिए जा रहे हैं। यह राशि अधिकतम 57 हजार रुपये तक है। दो पहिया वाहन से चार पहिया में शिफ्ट करने वालों के लिए यह बेहतरीन अवसर है।

सीएमडी ने बताया कि दो का चार ऑफर 22 मई तक उपलब्ध रहेगा। अब तक इस ऑफर के तहत 40 बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग जारी है। उन्‍होंने सभी ग्राहकों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द हमारे डीलरशिप को विजिट करें। इस ऑफर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।