CIP का स्‍थापना दिवस कल, पूर्व संध्‍या पर हुआ सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (CIP) का 106वां स्थापना दिवस और एलुमनाई मीट 17 मई को होगा। इसके पूर्व संध्‍या पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्‍थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा और विशिष्‍ट अतिथि रांची आईआईएम के निदेशक डॉ दीपक श्रीवास्‍तव हैं।

संस्‍थान के डॉ एसके मुंडा और डॉ निशांत गोयल ने बताया कि मौके पर सीआईपी बुलेटिन 2023 और एल्‍युमिनी न्‍यूजलेटर-2023 का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 150 मानसिक रोग प्रोफेशनल शामिल होंगे।

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर, छात्र, कर्मचारी और अधिकारी को प्रशस्‍ति‍ पत्र दिया जाएगा।

इस अवसर पर एक सीएमई होगा। इसका विषय ‘वैश्‍वीकरण और मानसिक स्वास्थ्य’ है। मुख्य वक्ता डॉ एस के मुंडा, डॉ निखिल नैयर एवं मालविका प्रकाश होंगे।

स्‍थापना दिवस की पूर्व संध्‍या पर मरीजों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक भी काटा गया।

एलुमनाई मीट में देश-विदेश के पूर्ववर्ती शामिल होंगे। इसमें लोगों तक मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पहुंचाने पर चर्चा होगी। कुछ पदों पर चुनाव किया जाएगा।