CCL : लक्ष्‍य पाने में आउटर्सोंसिंग कर्मियों की भी महत्‍वपूर्ण भागीदारी : सीएमडी

झारखंड
Spread the love

  • मई दिवस पर सीसीएल में श्रमिक सम्मान समारोहका आयोजन

रांची। अंतर्राष्‍ट्रीय श्रमिक दिवस पर सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्‍यालय में ‘श्रमिक सम्‍मान समारोह’ का 1 मई को किया गया। इसमें प्रथम बार आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों को भी सम्‍मानित किया गया। श्रमिक दिवस मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में मनाया गया।

शहीद सीसीएल कर्मियों को नमन

इससे पहले सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, निदेशक (वित्‍त) पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार और मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि सहित सीसीएल कर्मियों ने दरभंगा हाउस प्रागंण स्थित ‘शहीद स्‍मारक’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। दिवंगत शहीद सीसीएल कर्मियों को शत-शत नमन किया। 

सीसीएल में ग्रोथ की संभावना

सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल के बाद भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह श्रम का ही परिणाम है कि सीसीएल ने वित्‍तीय वर्ष 22-23 में अपना उत्‍पादन लक्ष्‍य 76 मिलियन टन को प्राप्‍त किया। इसमें नियमित कर्मियों के साथ-साथ आउटर्सोंसिंग कर्मियों की भागीदारी महत्‍वपूर्ण है। वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में जो लक्ष्‍य मिला है, उसे हम सभी मिलकर निश्‍चित रूप से पूरा करेंगे। सीसीएल में ग्रोथ की संभावना है। खुली खदानों के साथ-साथ भूमिगत खदानों में भी उत्‍पादन बढ़ा है।

विकास की नींव श्रम से ही

निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने कहा कि श्रम किसी भी रूप में सम्‍मानित रहता है। राष्‍ट्र के विकास की नींव श्रम से ही रखी जाती है। मजदूरों के करियर ग्रोथ के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए। उन्‍हें इसके लिए प्रेरित भी किया जाना चाहिए। संभावना की दृष्‍टीकोण से सीसीएल में उत्‍पादन करने की क्षमता अधिक है।

श्रमिकों के संघर्ष का परिणाम

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि श्रमिक दिवस श्रमिकों के संघर्ष का परिणाम है। कोल इंडिया के श्रमिकों में एकता की खान है। उसको लक्ष्‍य प्राप्‍त करने से कोई रोक नहीं सकता है। कंपनी प्रत्‍यक्ष रूप से जुड़े श्रमिकों के साथ-साथ परोक्ष रूप से जुड़े श्रमिकों का भी सम्‍मान करती है। सीसीएल अपने सीएसआर योजनाओं के माध्‍यम से उनके जीवन के बेहतर सुधार के लिए अनेकों कल्‍याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहा है।

ठेकेदार मजदूरों के प्रति भी सजग

जेबीसीसीआई सदस्‍य रमेन्‍द्र कुमार ने कहा कि कोल इंडिया प्रगतिशील एवं अनोखी कंपनी है। यह अपने नियमित कर्मियों के साथ-साथ ठेकेदार मजदूरों के प्रति भी सजग है। उनकी भागीदारी एवं उनके श्रम को सम्‍मानित करता है। आज के कार्यक्रम में सीसीएल में पहली बार ठेकेदार मजदूरों को भी पुरस्‍कार के साथ सम्‍मानित किया गया, जो सराहनीय है।

अधिकारों के प्रति जागरूक करता है

श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मनोज रजक एवं कमलेश सिंह ने कहा कि आज हम सभी श्रम का सम्‍मान करने के लिए उपस्थित हुए हैं। ये दिन उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

अधिकारी और कर्मचारियों का सम्‍मान

इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक एवं सीवीओ ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय सहित सभी 12 क्षेत्रों से आये हुए 74 अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन के लिए सम्मानित किया।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्‍वागत महाप्रबंधक (समाधान/भर्ती/कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) रश्मि दयाल ने किया। मंच संचालन श्रीमती दिव्‍या सिंह एवं सुश्री राखी गुप्‍ता ने किया। इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।