डीडीसी ने चैनपुर प्रखंड का किया दौरा, विकास कार्यों की ली जानकारी

झारखंड
Spread the love

गुमला। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलेश्वर महतो ने शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड का भ्रमण किया। इस क्रम में ग्राम पंचायत मालम में अबुआ आवास योजना के लाभुक हाफिज बीबी व जसीना प्रवीन द्वारा निर्मित आवास का निरीक्षण किया। लाभुक ने प्रथम किस्त की सहायता राशि प्राप्त कर जमीनी स्तर तक का कार्य कर लिया था। उन्हें निर्देश दिया कि अगले 4-5 दिनों के अंदर आवास को छत ढालना सुनिश्चित करेंगे।

डीडीसी ने बीडीओ चैनपुर को निर्देश दिया कि लाभुकों द्वारा छत ढलाई का कार्य किये जाने के उपरांत उन्हें तृतीय किस्त की राशि अविलंब भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। डीडीसी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मालम पंचायत में मनरेगा योजना से बन रहे जगेश्वर रौतिया के कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहां पाया गया कि लगभग 15 फीट कुंआ की खुदाई हो चुकी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा योजना से चल रहे बागवानी, टीसीबी निर्माण का भी निरीक्षण कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो के साथ चैनपुर बीडीओ यादव बैठा, पंचायत सेवक कुंवर राम मोची, रोजगार सेवक मंजर सिद्दकी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8