Bihar: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली जमानत, फिर भी रिहाई संभव नहीं, ये वजह आई सामने

बिहार देश
Spread the love

पटना। बड़ी खबर आ रही है, शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै के एक कोर्ट ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को जमानत दे दी है। उनपर लगाया गया एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी हटा लिया गया है। बता दें कि, मनीष कश्यप पर प्रवासियों के फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था।

आज की कार्यवाही में कोर्ट ने इस मामले में अंतिम सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। मनीष कश्यप फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ कुछ अन्य मामले हैं, लिहाजा अभी जेल से उनकी रिहाई संभव नहीं है।