उच्च न्यायालय उपडाकघर के नए भवन का सीजे ने किया उद्घाटन, मिलेगी ये सुविधाएं

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय, धुर्वा के नए परिसर में उपडाकघर के नए भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सभी न्यायाधीश एवं झारखंड परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष राकेश कुमार उपस्थित थे|

पूर्व उच्च न्यायालय उपडाकघर डोरंडा स्थित उच्च न्यायालय परिसर में स्थित था। उच्च न्यायालय 12 जून, 2023 से अपने नए भव्य भवन धुर्वा में कार्यरत है।

राकेश कुमार ने बताया कि‍ यह डाकघर कोर बैंकिंग सुविधा प्रदान करेगा। यहां आम जन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगें। यहां आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र भी खोला गया है।

कुमार ने बताया कि यहां लोग PLI/RPLI प्रीमियम जमा कर सकेंगे। डाकघर के सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगें। डाक टिकट संग्रहकर्ता के लिए फिलाटेली टिकट भी यहां उपलब्ध है। सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र एवं अन्य बचत खाता भी खोला जा सकता है।

कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए एक विशेष योजना का एलान किया था। तदनुसार केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत महिलाओं के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देय है।

न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र ने यहां उपलब्ध डाक सेवाओं और बचत स्कीमों में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा परिसर के सभी लोगों का बचत/अन्य खाता खोलने का मुहीम डाक विभाग की ओर से शुरू की जानी चाहिए, ताकि यहां के सभी न्यायाधीश, वकील, पदाधिकारी और कर्मचारियों का इसका लाभ मिल सके।

इस मौके पर न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा, नवनीत कुमार, एस चंद्रशेखर, सुजीत नारायण प्रसाद, रोंगोन मुखोपाध्याय, एसएन पाठक, राजेश शंकर, अनिल कुमार चौधरी, राजेश कुमार, संजय कुमार द्विवेदी और प्रदीप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

डाक विभाग की ओर से वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह, सहायक डाक अधीक्षक अमर कुमार वर्मा, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।