शहीदी दिवस पर शास्त्री मार्केट एसोसिएशन ने की सेवा

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। सिख धर्म के पांचवे नानक श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी गुरुपर्व के दिवस पर शास्त्री मार्केट एसोसिएशन ने सेवा की। मार्केट के बाहर छबील लगाकर शरबत का वितरण किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने राहगीरों को मीठी शरबत उपलब्ध करा कर इस गर्मी से भी राहत दी।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव को मुगल बादशाह जहांगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था। गुरु जी को गर्म तवे पर बैठाकर उन पर गर्म रेत डाला जाता रहा। इसके बावजूद वे शांत रहे। उनका शरीर तप रहा था, लेकिन उनका मन अकाल पुरख से जुड़ा हुआ था।

शहीदी के समय मिंया मीर ने गुरु अर्जुन देव से पूछा कि आपके शरीर पर छाले पड़ रहे हैं इसके बावजूद आप शांत हैं, तब गुरु अर्जुन देव ने कहा था कि जितने जिस्म पर पड़ेंगे छाले, उतने सिख होंगे सिदक वाले। यानी मेरे शरीर में जितने छाले पड़ेंगे, उतने हजारो-करोड़ों सदके वाले सिखों का जन्म होगा।

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में अशोक गेरा, रंजीत गुप्ता, किशोर पपनेजा, हरजीत सिंह स्वींकी, दीपक मक्कड़, गुरमीत सिंह, कंवलजीत मिढ़ा, हरि थरेजा, कमल चौधरी, तरुण किंगर, गौरव किंगर, आशीष दुआ, उमेश मुंजाल, पाली मुंजाल, महेश सुखीजा समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही।