मारवाड़ी महिला मंच का बसंत मेला कल से, मिलेगी ये सामग्री

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी महिला मंच की रांची शाखा के तत्‍वावधान में तीन दिवसीय बसंत मेला 16 मार्च से अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में लग रहा है। इसका उद्देश्‍य महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वाबलंबी और जागरूक बनाना है। मेले का उद्घाटन गुरुवार को आर्मी के डिप्‍टी कमांडेंट कर्नल अमित प्रियदर्शी करेंगे। यह जानकारी बुधवार को प्रेस को आयोजकों ने दी।

आयोजकों ने बताया कि महिला उद्यमियों के उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के लिए ही 15 वर्षों से बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह 13वां मेला है। कोरोना की वजह से 2 साल मेले का आयोजन संभव नहीं हो पाया।

अग्रसेन भवन में 16, 17 और 18 मार्च को लगने वाले मेले में 40 स्टॉल होंगे। इसमें तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़की और महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभिन्न डिजाइनों की ज्वेलरी, मंगोड़ी, पापड़, अचार आदि खाद्य सामग्री एवं चटपट चाट उपलब्‍ध होंगे।

प्रवेश शुल्क 5 रुपए है। मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। यहां होली एवं गणगौर सिंधारा के उत्सव के मद्देनजर एक ही छत के नीचे बहन-बेटियों के लिए ढेरों सामग्री उपलब्‍ध रहेगी।

उद्घाटन समारोह की विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्‍मेलन की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीरा बथवाल होगी। मेले की सयोजिका अलका सरावगी और सह संयोजिकाः श्रीमती मंजू लोहिया, श्रीमती बीना मोदी, श्रीमती रीना सुरेखा हैं।

रांची शाखा अध्यक्ष-श्रीमती नैना मोर, शाखा सचिव-श्रीमती रीता केडिया, कोषाध्यक्ष-श्रीमती बबीता नारसरिया, उपाध्यक्ष-श्रीमती मधु सर्राफ, सह-सचिव- श्रीमती शशि डागा, मीडिया प्रभारी-श्रीमती अनु पोद्दार हैं।

राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रूपा अग्रवाल की देखरेख में मेले को सफल बनाने में गीता डालमिया, अनसूया नेवटिया, शोभा जाजू, मंजू केडिया, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, उर्मिला पाडिया, मंजू गाड़ोदिया, ललिता नारसरिया, लक्ष्मी पाटोदिया, सुशीला पोद्दार, रेखा जैन, बीना बूबना, विद्या अग्रवाल, छाया अग्रवाल, प्रीति बंका, जया विजावत, अरुणा गुप्ता सहयोग दे रही हैं।