ओपन नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में TSAF कैडेटों ने जीते 24 पदक

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के कैडेटों ने ओपन नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2023 में 24 पदक जीते। इसका आयोजन 21 से 25 फरवरी तक युवा सेवा और खेल विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तत्वावधान में कोलकाता के पश्चिम बंगाल माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डब्ल्यूबीएमएएसएफ) द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक टीएसएएफ एथलीटों ने भाग लिया।

ग्रासरूट विकास केंद्र ‘मस्ती की पाठशाला’ के एथलीटों ने दीवारों पर ऊंची चढ़ाई करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पुरस्कार अर्जित किये। इसमें शामिल फॉरमेट लीड क्लाइम्बिंग और बोल्डरिंग थे।

TSAF एथलीटों ने सभी श्रेणियों में 36 में से 24 पदक जीते। किड्स, सब-जूनियर, जूनियर और ओपन में एथलीटों और उनके कोचों के कठोर अभ्यास, दृढ़ता और दृढ़ इच्छा शक्ति देखने को मिला। TSAF एथलीटों को टाटा स्टील फाउंडेशन और JCAPCPL का समर्थन प्राप्त है।

इस कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता के बीचोबीच स्थित स्पोर्ट क्लाइंबिंग एरिना, विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन, साल्ट लेक में किया गया था।

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के TSAF एथलीट की उम्र केवल आठ साल है। पुरस्कार विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए।

एमकेपी एथलीट और टीम की सबसे कम उम्र की सदस्य चंपा लामे ने किड्स कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। सावित्री सामद ने सब-जूनियर बालिका वर्ग में दोनों स्वर्ण पदक जीते। सुदर्शन मुर्मू ने सब-जूनियर बालक वर्ग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।

भोज बिरुआ ने जूनियर बालक वर्ग में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। एक अन्य एमकेपी एथलीट मुन्नी पहाड़िया ने जूनियर बालिका वर्ग में एक स्वर्ण और रजत पदक जीता।

पदक तालिका के विवरण

ओपन नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप – कोलकाता 2023
 
टॉप रोप – किड्स बॉयज’
 प्रथमअनय पी महाराष्ट्र
द्वितीयनीरज महतो टीएसएएफ
तृतीयराजू गोप टीएसएएफ
   
टॉप रोप – किड्स गर्ल्स’
 प्रथमचंपा लामे टीएसएएफ
द्वितीयअपराजिता वर्माबिहार
तृतीयभूमि वर्माझारखंड
   
लीड – सब जूनियर गर्ल्स’
 प्रथमसावित्री समद टीएसएएफ
द्वितीयध्रुवी गणेश पड़वाल महाराष्ट्र
तृतीय पूजा सिंकू टीएसएएफ
   
बोल्डर – सब जूनियर गर्ल्स
 प्रथमसावित्री समद टीएसएएफ
द्वितीयसाक्षी रजक टीएसएएफ
तृतीय पूजा सिंकू टीएसएएफ
 लीड – सब जूनियर बॉयज’
 प्रथमनील वार्के महाराष्ट्र
द्वितीय सुदर्शन मुर्मू टीएसएएफ
तृतीयअमर खंडवाल टीएसएएफ
   
बोल्डर – सब जूनियर बॉयज
 प्रथमसुदर्शन मुर्मू टीएसएएफ
द्वितीयराजेश होनहागा टीएसएएफ
तृतीयअमर खंडवाल टीएसएएफ
   
 लीड – जूनियर गर्ल्स’
 प्रथमसृष्टि दासपश्चिम बंगाल
द्वितीयमुन्नी पहाड़िया टीएसएएफ
तृतीयलक्ष्मी सोय टीएसएएफ
   
लीड – जूनियर बॉयज़
 प्रथम ऋतुराज नवनाथ निकम महाराष्ट्र
द्वितीय रंजन प्रधान टीएसएएफ
तृतीयभोज बिरुआ टीएसएएफ
बोल्डर – जूनियर गर्ल्स
 प्रथममुन्नी पहाड़िया टीएसएएफ
द्वितीयलक्ष्मी सोय टीएसएएफ
तृतीयसृष्टि दासपश्चिम बंगाल
 बोल्डर – जूनियर बॉयज़
 प्रथमभोज बिरुआ टीएसएएफ
द्वितीय रंजन प्रधान टीएसएएफ
तृतीय ऋतुराज नवनाथ निकम महाराष्ट्र
   
लीड और बोल्डर संयुक्त – पुरुष
 प्रथमसूरज सिंहपश्चिम बंगाल
द्वितीयशिव चरण गोप टीएसएएफ
तृतीयमाथिसुए जे मारकअसम
   
लीड और बोल्डर संयुक्त – महिला
 प्रथमनीतू महतो टीएसएएफ
द्वितीय नेहा महतो टीएसएएफ
तृतीयअनुष्काना बोसपश्चिम बंगाल