सीसीएल में मना झारखंड स्‍थापना दिवस एवं राष्‍ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय के दरभंगा हाउस प्रागंण में 15 नवंबर को झारखंड राज्‍य स्‍थापना दिवस एवं राष्‍ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएमडी पीएम. प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त), पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, सीवीओ एसके सिन्‍हा सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं कर्मियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में झारखंड राज्‍य स्‍थापना दिवस एवं राष्‍ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि महान स्‍वतंत्रता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा ने प्रकृति को संरक्षित करने एवं आदिवासियों को उनके अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।