प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी फुटबॉल मैदान में मैत्री मैच के दौरान आसमानी बिजली गिरी। उनसे एक खिलाड़ी को अपने आगोश में ले लिया। उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 अगस्त को एसएस क्लब हजारी और स्वांग पुराना माइनस के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था। इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी। खिलाड़ी मैच खेलने में मग्न थे। तभी अचानक वहां वज्रपात हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से हजारी पटवा टोला निवासी विशांत कुमार उसकी चपेट में आ गया। बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में साथी खिलाड़ियों ने उसे स्वांग के सेवा सदन अस्पताल ले गये। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद विशांत के परिजन और गांव वाले अस्पताल पहुंचे। उन्हें मौत पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद उसे आर्डियर अस्पताल ले गये। इस बीच परिजन अस्पलात के बाहर हंगामा करने लगे। मौके पर गोमिया थाना पुलिस पहुंची। हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। फिलहाल उसे बीजीएच ले जाया गया है। वहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।
उसका शव बोकारो से गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की रही है। मौके पर हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि भोक्ता, पूर्व मुखिया चंद्र दीप पासवान, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, समाजसेवी बिट्टू प्रसाद, गौतम प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित हैं।
पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने खिलाड़ी की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। आपदा से मिलने वाली राहत राशि देने की मांग की है।