प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। बेटे की सगाई में पूरा परिवार गया था। घर में बंद था। लौटने के बाद ताला खोकर घर के भीतर जाने पर होश उड़ गये। तत्काल परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेडा पूर्वी पंचायत के आईईएल कॉलोनी में आवासीय क्वार्टर (संख्या 6/ए) में नीलू बाला (पति विपिन श्रीवास्तव) परिवार के साथ रहती हैं। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि 10 जुलाई को सपरिवार अपने पैतृक गांव सासाराम बेटे की सगाई की रस्म में गए हुए थे। इस बीच क्वार्टर में कोई नहीं था। सपरिवार जब 20 जुलाई को अपने क्वार्टर में आए, तब पूरा घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। ताला टूटा हुआ था।

अज्ञात चोरों ने क्वार्टर से तीन लाख रुपए नकद, एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, गहने इत्यादि चोरी कर लिये। इस संबंध में आईईएल थाना के एसआई सुदीप कुमार महतो ने कहा कि थाना प्रभारी आशीष कुमार के निर्देश पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
बताते चलें कि आईईएल थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। बीते दिनों बैंक मोड़ के समीप स्थित एक होटल में चोरी हुई थी। बैंक मोड़ के पास से ही एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी।