सुनहरा मौका; सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए परीक्षा 13 नवंबर को, उम्मीदवार इन बातों का जरूर रखें ध्यान

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली अग्निपथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 नवंबर को होगी.

परीक्षा के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क एवं ट्रैड्समैन पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे पहले अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन अगस्त एवं सितंबर में किया गया था.

अब जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

इन बातों का रखें ख्याल

अंतिम समय में उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न, मार्क्स स्कीम और परीक्षा के लिए जारी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अच्छे से चेक कर लेना चाहिए.

उम्मीदवारों को अंतिम समय में अधिक से अधिक मॉक टेस्ट हल करना चाहिए. जिससे उन्हें समय में पेपर हल करने का अभ्यास हो जाए.

इसके अलावा परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को ज़रूरी दस्तावेज़ साथ लेकर जाने होंगे, जिनमें एडमिट कार्ड, एक वैध पहचान प्रमाण पत्र, जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य शामिल हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार अंतिम दिनों में अपने मन को शांत रखें और बेवजह स्ट्रेस से दूर रहें. साथ ही पूरी नींद लेने की कोशिश करें.