एसीबी ने मानगो थाना प्रभारी को 25 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

जमशेदपुर। भ्रष्‍टाचार नि‍रोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने जमशेदपुर जिले के मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया। इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने इस संबंध में शि‍कायत की थी। एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को साथ ले गई।

इस बारे में इंटक के राष्‍ट्रीय सचिव ने बताया कि उनकी बाइक की कुछ दिनों पहले टक्कर हो गई थी। दूसरे पक्ष ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट से जमानत ले ली थी।

बलदेव सिंह के मुताबिक जमानत हो जाने के बाद भी थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार उसने 50 हजार की मांग कर रहे थे। इसके बाद 25 हजार रुपये देने की बात हुई। फिर उन्‍होंने इस मामले की शिकायत एसीबी से की।

इसके बाद एसीबी ने मामले की पुष्टि की। फिर थाना प्रभारी की गिरफ्तारी की रणनीति तैयार की। फिलहाल एसीबी की टीम थाना प्रभारी को सोनारी स्थित कार्यालय ले गई है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

  • खबरें आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।