सीआईपी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान, रांची में पिछले कई दिनों से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजि‍त की जा रही थी। इसका समापन 2 मार्च, 2022 को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि इंचार्ज और शाखा प्रबंधक एमएसएसटीसी सीएमपीडीआई बीके नायक, सीआईपी के निदेशक डॉ बी दास, प्रशासनिक अधिकारी डॉ अविनाश शर्मा, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जेएस कश्यप, मातृका मिस स्वर्ण वाला सोरेन और मिस मानसी दास थे।

डॉ बी दास ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए खेलकूद की भूमिका अहम है। साथ ही साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी खेलकूद अतिआवश्यक है।

इस प्रतियोगिता में काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें मरीज, प्रशिक्षक और स्टाफ शामिल थे। फुटबॉल, कैरम, क्रिकेट जैवलिन थ्रो, दौड़ इत्यादि प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।