डॉक्टरों ने तस्कर का किया ऑपरेशन तो हो गए हैरान, पेट से निकले साढ़े छह करोड़ के हेरोइन कैप्सूल

अपराध देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बहुत बड़ी ड्रग तस्करी का खुलासा हुआ है। एयरपोर्ट पर डायरेक्ट्रेट रेवेन्यू सर्विसेज की टीम ने ऐसे तस्कर को पकड़ा है जो अपने शरीर में साढ़े छह करोड़ रुपये की हेरोइन छिपा कर लाया था। डीआरआई की टीम के पास इसे लेकर गुप्त सूचना थी। तब टीम ने एक यात्री को रोककर पूछताछ की।

पूछताछ में उसने तस्करी को लेकर मना कर दिया। शक होने पर उसे अस्पताल ले जाकर एक्सरे करवाया, तब उसके पेट मे कैप्सूल नजर आए। तब डॉक्टरों ने यात्री को अस्पताल में भर्ती कर लिया। जब डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया तो हैरान रह गए, उसके पेट से 77 कैप्सूल हेरोइन के निकले, जिसकी कीमत साढ़े छह करोड़ रुपये थी।

डॉक्टरों ने यात्री को 4 दिन तक अस्पताल में भर्ती कर निगरानी में रखा। यात्री को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।