बड़ा तोहफा : राजस्थान के बाद यहां भी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगी पुरानी पेंशन स्कीम

देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन स्क्रीम लागू किए जाने के फैसले ने दूसरे राज्यों में हलचल मचानी शुरू कर दी है। साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने डिफेंस फोर्सेज को छोड़कर पेंशन स्कीम को खत्म कर दिया था।

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी सरकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम की सौगात मिल गई है। दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसकी घोषणा की। इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू होने से एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त 3 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि 2004 में केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना लागू की, लेकिन इसे राज्यों के लिए अनिवार्य नहीं किया था।