जमुई। बिहार के लिए आज शनिवार का दिन खास और खुशियों भरा है। ऐसा इसलिए कि एमेजॉन जर्मनी ने पटना एनआईटी में कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक को 1.8 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। अभिषेक को बर्लिन में सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब देने का वादा किया है।
यहां बता दें कि इन दिनों कैंपस प्लेेसमेंट का दौर चल रहा है। इसी सिलसिले में पटना एनआईटी में भी बड़ी संख्या में मल्टीपनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई हैं। इनमें से एक एमेजॉन की जर्मनी शाखा ने अभिषेक का अंतिम रूप से चयन करते हुए उन्हें नौकरी का ऑफर दिया है। कोर्स खत्म होने के बाद अभिषेक को बर्लिन जाना होगा।
जानकारी के अनुसार जमुई जिले के झाझा निवासी एक साधारण परिवार के अभिषेक ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता का परचम लहराया है। पटना एनआईटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले अभिषेक को एमेजॉन जर्मनी ने 1 करोड़ 8 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।