विधायक ने 150 दिव्‍यांगों को सौंपा प्रमाण पत्र, पेंशन दिलाने की कही बात

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दिव्यांगजनों के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान उन्‍होंने 150 दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्‍हें पेंशन दिलाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नव वर्ष पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों  के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सभी को दिव्यांगता पेंशन भी दिलाई जाएगी। इसी प्रकार से क्षेत्र के सभी विधवा को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 60 वर्ष से ऊपर के सभी योग्य व्यक्तियों को भी पेंशन दी जाएगी।

विधायक ने कहा कि फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे लेकर लोगों को सतर्क रहना है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है।

मौके पर प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान और विनोद विश्वकर्मा, रामकिशुन रविदास, दीपक कुमार, मो महबूब, चिंतामन महतो, लक्ष्मीनारायण मजूमदार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।