- एनजीटी की बैठक में उपायुक्त का निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। नगर परिषद क्षेत्र में सूख एवं गीला कचरा प्रबंधन के अलग-अलग निस्तारन का प्रबंध करें। उक्त निर्देश उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने दिये। वह 22 दिसंबर को एनजीटी की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जलस्रोतों के सैंपल की जांच, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, मेडिकल कचरा प्रबंधन, सौर उर्जा प्लांट अधिष्ठापन, जिला पर्यावरण योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
एनजीटी के सभी सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद जलस्त्रोतों के जल नमूना की जांच कराकर जल्द प्रतिवेदन समर्पित करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खर-पतवार सहित अन्य कचरों को एक निश्चित गड्ढे में जमा कराने के लिए प्रचार-प्रसार कराते हुए उसका निस्तारन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को जिला पर्यावरण योजना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि ससमय विभाग को योजना उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में पंचायती राज विभाग अंर्तगत संचालित 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के आय-व्यय के संबंध में समीक्षा की गई। आदेश दिया गया कि चयनित योजनाओं को लेकर त्वरित अधिकाधिक खर्च कर कार्य किया जाय, ताकि आनेवाले वर्ष में 15वें वित्त आयोग की राशि प्राप्त हो सके।
इसके साथ ही कोविड से मृत्यु एवं टीकाकरण प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, एनजीटी विशेषज्ञ सदस्य नवल किशोर प्रसाद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।