एक साल बाद भी नहीं मिला डस्‍टबिन, दुकानदारों से लिये गये थे पैसे

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय कुमार सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। शहरों को स्‍वच्‍छ रखने के लिए डस्‍टबि‍न बांटा जाना था। दुकानदारों से इसके एवज में पैसे लिये गये। एक साल बीत जाने के बाद भी डस्‍टबि‍न उपलब्‍ध नहीं कराये गये। इससे दुकानदार गुस्‍से में हैं। अब इसे लेकर सवाल भी उठने शुरू हो गये हैं।

यह मामला सेल नगरी बोलानी टाउनशिप सहित ग्रामीण क्षेत्र का है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए बालागोड़ा पंचायत समिति यहां के दुकानदारों को डस्टबि‍न बांट रही थी। इसके लिए पंचायत समिति द्वारा रुपए की वसूली की गई थी। एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी डस्टबि‍न नहीं दिये गये।

इसे लेकर गुरूद्वारा एवं मुख्य मार्केट के दुकानदारों काफी आक्रोशि‍त हैं। उन्होंने पंचायत सेवक और वर्तमान सरपंच मंगल मुंडा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी भी देखने‍ नहीं आए। प्रतिदिन दुकानों से कचरा निकलता है, जिसे वे लोग किसी कार्टून या बोरी में रखते हैं। अब सवाल उठने लगा है कि दुकानदारों द्वारा दिये गये रुपए एवं सरकार द्वारा आवंटि‍त डस्टबिन कहां गये।