रांची। डॉ संतोष लकड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 26 दिसंबर को वेटनरी ए और एग्रीकल्चर बी के बीच खेला गया। रांची वेटनरी कॉलेज में खेले गये मैच में टॉस जीतकर एग्रीकल्चर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करते हुए एग्रीकल्चर की टीम 15.3 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेटनरी की टीम ने 7 विकेट खोकर 15.1 ओवर में 94 रन बनाए। इस तरह वेटनरी की टीम ने 3 विकेट से टूर्नामेंट जीत ली।
मैच का उद्घाटन एवं पारितोषिक वितरण डॉ आलोक कुमार पांडे ने किया। विजेता टीम को शील्ड, छह हजार रुपए और एक खस्सी दिया गया। रनर्स को शील्ड एवं तीन हजार रुपए दिये गये। आरएसी के होमी को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
विजेता टीम में डॉ तौफिक, डॉ सौरभ, डॉ अभिषेक मुंडा, डॉ शुभम, डॉ राहुल, डॉ मौर्य, डॉ इंद्रजीत, एहतेशाम, विकास, रंजीत, आशीष, संजीत, अविनाश भामिल थे।