इस शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए कम पड़ने लगे बेड

अन्य राज्य देश
Spread the love

बंगलूरु। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही देश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। बंगलूरु में म्यूकरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मरीज इतने बढ़ गए हैं कि शहर के अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। अस्पतालों में फंगल इंफेक्शन के लिए जो वार्ड थे, उनमें जगह नहीं बची है। अब मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अब तक शहर में इसके 500 केस दर्ज हो चुके हैं।

बंगलूरु के मिंटो अस्पताल में ब्लैक फंगस के अब तक 80 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं, इनमें से सिर्फ 50 मरीजों को भर्ती किया गया, बाकि मरीज का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है। कई मरीजों को बेड के कमी के कारण दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया। बता दें कि इससे पहले म्यूकरमायकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाला लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की किल्लत थी, लेकिन अब इंफेक्शन बढ़ने के बाद मरीजों को बेड की परेशानी आ रही है।

म्यूकरमाइकोसिस में संक्रमण नाक के जरिए आँख तक पहुँच जाता है, अगर एक बार ये दिमाग में फैल जाए तो मरीज की जान भी जा सकती है। इसमें मरीजों को दो हफ्ते तक अस्पताल में देख-रेख की जरूरत होती है।