जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम अब होगा रामगंगा नेशनल पार्क

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

नैनीताल। देश सहित दुनिया के सबसे फेमस नेशनल पार्कों में से एक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम जल्द ही बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने की तैयारी की जा रही है।

दरअसल 3 अक्टूबर को केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्यान का नाम बदलकर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कॉर्बेट पार्क के भ्रमण के दौरान न सिर्फ अधिकारियों से इस संबंध में बात की बल्कि धनगढ़ी स्थित म्यूजियम में रखे विजिटर बुक में भी उनके संदेश में पार्क नाम उन्होंने रामगंगा नेशनल पार्क ही लिखा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाघों के संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली के समापन के मौके पर यहां पहुंचे थे।

बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल और पौड़ी जिले के बीच कॉर्बेट पार्क फैला हुआ है। कॉर्बेट पार्क के प्रमुख वन्यजीवों में बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, तेंदुए, जंगली सूअर, स्लोथ बीयर, सियार, नेवला और मगरमच्छ आदि हैं।