12 सांसदों के निलंबन से नाराज विपक्ष का लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में हंगामा कर बाधा डालने के कारण 12 सदस्यों को शीतकालीन सत्र से निलंबित करने के निर्णय ने तूल पकड़ लिया है। विपक्ष ने इनके निलंबन को रद्द करने की मांग की, लेकिन राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने इन सांसदों के निलंबन को वापस लेने से इनकार कर दिया।

सभापति के फैसले के बाद विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया। राज्यसभा ने जिन 12 सांसदों को निलंबित किया है उनमें छह कांग्रेस के और छह तृणमूल,सीपीआई, सीपीएम और शिवसेना से हैं।