दिवाली पर दुनिया का पहला अनोखा सिनेमाघर खोलेगी रिलायंस कंपनी, जानें खासियत

मुंबई
Spread the love

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस दिवाली कुछ नया करने जा रही है। कंपनी मुंबई में अपने जीसो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में दुनिया का पहला रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर खोलने जा रही है। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का ये थिएटर 5 नवंबर को खुलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शॉपिंग मॉल की छत पर बनने वाले इस ओपन-एयर थिएटर में शहर की सबसे बड़ी मूवी स्क्रीन होगी। कंपनी का दावा है कि इस थिएटर में लोग अपनी खुद की कार के सुरक्षित माहौल में सिनेमा का असली अनुभव ले पाएंगे। कोरोना काल के बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ने इस तरह का थिएटर खोलने का प्लान बनाया है।

कंपनी का कहना है कि ये थिएटर इतना बड़ा है कि यहां एक बार में 290 कार पार्क की जा सकती हैं और लोग उसमें बैठकर फिल्म देखने का आनंद ले सकते हैं। ओपन-एयर थिएटर में लोगों को सिनेमा का ओरिजिनल अनुभव हो, इसके लिए वो एक दम आधुनिक और नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी।

कोरोना काल में सिनेमाघर भी इस दौरान लंबे समय तक बंद रहे और अभी भी सुरक्षा की दृष्टि से कम लोग ही सिनेमाघर का रुख कर रहे हैं। ऐसे में अपनी कार में बैठकर सिनेमा देखने का अनुभव लोगों को सुरक्षा की भावना देता है।