बड़ी खबरः आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच से हटाये गये एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, जानें वजह

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बड़ी खबर यह है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच से हटा दिया गया है। अब नयी टीम मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगने के बाद से ऐसा किया गया है।

समीर वानखेड़े को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से हटाने के बाद दिल्ली एनसीबी की एक टीम कल यानी शनिवार को मुंबई पहुंच रही है। ये टीम आर्यन खान केस और 5 अन्य केस सहित मुंबई जोन के 6 केस की जांच करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के साउथ वेस्टर्न डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा, हमारे जोन के कुल 6 केस की अब दिल्ली की एनसीबी की टीमें जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का केस और 5 अन्य केस शामिल हैं।

हालांकि समीर वानखेड़े ने कहा, ‘मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि केस की जांच किसी सेंट्रल एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन केस और समीर खान केस की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। ये दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है।’